नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह की शृंखला के तहत शाम-ए-मौसीक़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उज़्बेकिस्तान के हवास (HAVAS) ग्रुप के कलाकारों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.
विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशंस कार्यालय ने रामानुजन कॉलेज के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन डीयू के वाइसरीगल लॉज के कान्वेंशन हाल में किया. कार्यक्रम का रोचक पहलु यह भी रहा कि विदेश की धरती से आए कलाकारों ने ठेठ भारतीय अंदाज में हिंदी में गीत गाए. कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कलाकार दिलों और देशों को जोड़ने का काम करते हैं.
फिल्मों के माध्यम से जाना गया भारत
भारत और उज़्बेकिस्तान के संबंधों के बारे में चर्चा करते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह कहा कि भारत को उज़्बेकिस्तान में फिल्मों के माध्यम से अधिक जाना गया. उन्होंने बताया कि जब यूएसएसआर था, उस समय भारतीय फिल्में भारत के साथ यूएसएसआर में भी रिलीज होती थी. उज़्बेकिस्तान के कलाकारों के कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि हमारे दोस्त देश के कलाकारों द्वारा यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर हम उससे जुड़ाव महसूस करते हैं. कुलपति ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले समय में हमारे यहां से भी म्यूजिकल ग्रुप उज़्बेकिस्तान जाएं और दिल्ली विश्वविद्यालय के बच्चे भी वहां कार्यक्रम प्रस्तुत करें. कुलपति ने उज़्बेकिस्तान से आए कलाकारों का दिल्ली विश्वविद्यालय में आने पर स्वागत भी किया.