नई दिल्ली:दिल्ली में रामलीलाओं के मंचन का दौरा जारी है. सामान्य: रामलीलाओं का मंचन प्रोफेशनल थिएटर आर्टिस्ट्स द्वारा ही किया जाता है, लेकिन दिल्ली के सबसे बड़े और प्राचीन रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लीला में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोग भी रामलीला में किरदार निभा रहे हैं. इसमें कोई मॉडल है, कोई एसआई और कोई सॉफ्टवेयर डेवलपर है. खुद निर्देशक भी लेक्चरर रह चुके हैं.
डायरेक्टर रह चुके हैं लेक्चरर: दरअसल, यह टीम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है. इसमें रामलीला मंचन के निर्देशक डॉ. प्रदीप कुमार ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि वह 42 वर्षों तक एक इंटर कॉलेज में लेक्चरर रहे. इसके बाद 1969 से अभी तक रामलीला का मंचन कर रहे हैं. जब वह 10वीं के छात्र थे, तब उन्होंने रामलीला में मां लक्ष्मी की भूमिका निभाई थी. अब वह उसी रामलीला के चीफ डॉयरेक्टर हैं. उनकी टीम में उनकी धर्मपत्नी, बेटा और शिष्य हैं.
एक महीने पहले शुरू होता है रिहर्सल: उन्होंने बताया कि टीम में कुल 30 लोग हैं, जो रामायण के अलग अलग पात्र निभाते हैं. इसमें से अधिकतर लोग किसी न किसी नौकरी से जुड़े हैं. कोई प्राइवेट कंपनी में काम करता है, तो कोई सरकारी कर्मचारी है. मां सीता का किरदार निभाने वाली तो एक मॉडल हैं. वे रामलीला का मंचन शुरू होने के लगभग एक महीने पहले मुरादाबाद में रिहर्सल शुरू कर देते हैं. टीम में सभी किरदारों का अलग प्रोफाइल है, इसलिए रविवार के दिन सभी को सुबह 11 बजे बुलाया जाता है और शाम पांच बजे तक अभ्यास कराया जाता है.
कासगंज के एसआई बने लक्ष्मण:वहीं, मुरादाबाद निवासी लाल सिंह ने बताया कि वह पिछले चार सालों से इस कमेटी में हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. वह पेश से नर्सिंग होम में मेंटेनेंस मैनेजर हैं और 14 वर्षों से अन्य रामलीलाओं में अलग अलग किरदार निभाते आए हैं. उन्होंने सबसे पहले रामलीला में द्वारपाल का किरदार निभाया था. उनके अलावा कासगंज जिले में एसआई के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार ने बताया कि वह रामलीला में इस बार लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कई बार भरत का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए ड्यूटी और रिहर्सल में सामन्जस्य बिठाना पड़ा, जो काफी चुनौतीपूर्ण था.
सीता जी का किरदार निभा रहीं ये मॉडल: मिस यूपी का खिताब जीत चुकीं ज्योति ठाकुर इस रामलीला में मां सीता का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह पेशे से मॉडल व डांसर हैं. उन्होंने 2018 में पहली बार रामलीला के मंचन में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने उर्मिला का किरदार निभाया था. वहीं रामलीला में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अनमोल गुप्ता ने बताया कि वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, लेकिन उन्हें रामलीला के मंचन में भाग लेना पसंद है. उन्होंने बताया कि वह शनिवार और रविवार को अपने किरदार के लिए अभ्यास करते हैं.
यह भी पढ़ें-7th Day Of Ramlila In Delhi: लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच हुआ युद्ध, संजीवनी बूटी लाने गए हनुमान
यह भी पढ़ें-Delhi Ramlila 2023: सालों से रावण का पुतला बना रहे परिवार ने कहा- इस बार चौथ पुतला सनातन विरोधियों का