नई दिल्ली: लता मंगेशकर नहीं रहीं. रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. लता मंगेशकर भारत में किवदंतियों की तरह रहीं. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बड़ी आत्मीयता से ये उपाधि लता मंगेशकर को दी थी. 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर. लेकिन लता को जिस टाइटल की सबसे ज्यादा चाहत थी वो थी 'प्रिंसेज ऑफ डूंगरपुर'. वहीं डूंगरपुर जो राजस्थान की एक रियासत थी.
92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह वहां थीं. लेकिन ये लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और लता मंगेशकर ने इस दुनिया से विदाई ली. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पेडर रोड स्थित उनके घर पर पार्थिव शरीर को रखा जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर मुंबई के शिवाजी पार्क में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी और संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar : फोन पर मुझसे कहती थी - लता, लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा