दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

Janmashtmi 2023: दिल्ली का जनपथ मार्केट इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा है. हो भी क्यों न, आखिर जन्माष्टमी का अवसर जो है. इस मौके पर यहां राधा कृष्ण और मोर पंख की आकृति वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिक रही है, जिससे हर कोई इनकी तरफ खींचा चला आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Janmashtmi 2023
Janmashtmi 2023

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 4:52 PM IST

विक्रेता ने जन्माष्टमी को लेकर तैयारियों के बारे में बताया

नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है. इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार, 27 जुलाई 3112 ईसा पूर्व भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस त्योहार पर लोग अपने बच्चों को श्रीकृष्ण की पोशाक पहनाते हैं. साथ ही महिलाएं भी राधा या गोपी की पोशाक पहनती हैं. इसलिए अगर आप भी खुद को राधा या गोपी जैसा रूप देना चाह रही हैं, तो उसके साथ आप ऐसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन सकती हैं, जिसमें श्रीकृष्ण या राधा जी की झलक दिखती हो.

हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा मार्केट:दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस से सटा जनपथ मार्केट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए काफी मशहूर है. यहां हर तरह की सुंदर ज्वेलरी सस्ते दाम पर मिल जाती है, जिसके चलते यह हर वर्ग के लोगों की पसंदीदा मार्केट है. यहां लंबे समय से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले शकील अहमद ने बताया कि वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष ज्वेलरी लाते हैं, जिसमें श्रीकृष्ण की झलक देखने को मिलती है. इसके लिए वह कई दिन पहले से तैयारी करते हैं.

खरीद सकता है हर व्यक्ति: उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुकान पर कई प्रकार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मौजूद है, जिसमें बांसुरी, मोर पंख और राधा कृष्ण की प्रतिमा वाली मालाओं के साथ झुमकों के सुंदर डिजाइन शामिल हैं. वह कारीगरों को ऐसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को कम दाम में बनाकर लाने के कहते हैं. साथ ही वह इन सभी ज्वेलरी के दाम भी कम रखते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति इन्हें आसानी से खरीद सके.

ट्रेंडिंग सामान का हब है जनपथ मार्केट:गौरतलब है कि दिल्ली का जनपथ मार्केट कई तरह के रोजमर्रा के सामान के लिए मशहूर है. यहां लोग मोलभाव कर सामान खरीद सकते हैं, जो इस बाजार की सबसे बड़ी विशेषता है. यहां आने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की होती है, जो लेटेस्ट ट्रेंड और पैटर्न के कपड़े व एक्सेसरीज खरीदना पसंद करते हैं. इसलिए अगर आप भी सस्ते दाम में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो जनपथ मार्केट का रुख कर सकते हैं. यह बाजार जनपथ स्टेशन और राजीव चौक स्टेशन के करीब है. वहीं बस से पहुंचने के लिए जनपथ और पालिका केंद्र आदि बस स्टॉप यहां से नजदीक हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की बेटी हेमा शर्मा का सॉन्ग 'कान्हा मेरे हैं' लॉन्च, चंद घंटों में 10 लाख लोगों ने देखा

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर भीड़भाड़ के चलते बिरला मंदिर और छतरपुर मंदिर के रूट से DTC बसों का डायवर्जन, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details