नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है. इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार, 27 जुलाई 3112 ईसा पूर्व भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस त्योहार पर लोग अपने बच्चों को श्रीकृष्ण की पोशाक पहनाते हैं. साथ ही महिलाएं भी राधा या गोपी की पोशाक पहनती हैं. इसलिए अगर आप भी खुद को राधा या गोपी जैसा रूप देना चाह रही हैं, तो उसके साथ आप ऐसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन सकती हैं, जिसमें श्रीकृष्ण या राधा जी की झलक दिखती हो.
हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा मार्केट:दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस से सटा जनपथ मार्केट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए काफी मशहूर है. यहां हर तरह की सुंदर ज्वेलरी सस्ते दाम पर मिल जाती है, जिसके चलते यह हर वर्ग के लोगों की पसंदीदा मार्केट है. यहां लंबे समय से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले शकील अहमद ने बताया कि वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष ज्वेलरी लाते हैं, जिसमें श्रीकृष्ण की झलक देखने को मिलती है. इसके लिए वह कई दिन पहले से तैयारी करते हैं.
खरीद सकता है हर व्यक्ति: उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुकान पर कई प्रकार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मौजूद है, जिसमें बांसुरी, मोर पंख और राधा कृष्ण की प्रतिमा वाली मालाओं के साथ झुमकों के सुंदर डिजाइन शामिल हैं. वह कारीगरों को ऐसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को कम दाम में बनाकर लाने के कहते हैं. साथ ही वह इन सभी ज्वेलरी के दाम भी कम रखते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति इन्हें आसानी से खरीद सके.