नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों और राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं करना चाहती है, इसलिए तकनीक का भी भरपूर सहारा लिया जा रहा है. जी-20 के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो किसी भी व्यक्ति द्वारा की जा रही संदिग्ध हरकत को पहचान सकते हैं. यह कैमरे उन रूट पर लगाए गए हैं, जिन रूट से होकर विदेशी मेहमानों और राष्ट्राध्यक्षों को होटल से प्रगति मैदान और राजघाट पर ले जाया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कैमरे उन होटलों में भी लगाए गए हैं, जहां पर विदेशी मेहमानों को ठहराया जाना है. सम्मेलन के दौरान सुरक्षा खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों में से एक है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियां आपस में कोऑर्डिनेट कर रही हैं और अब तक किए गए इंतजामों की समीक्षा कर रही है. खुफिया एजेंसियों की तरफ से मिले इनपुट के आधार पर आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने को रणनीति पर काम किया जा रहा है.
हर हरकत को पहचान लेते हैं AI कैमरे
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एआई कैमरे घुसपैठ की चेतावनी और संदिग्ध हावभाव की पहचान तुरंत कर लेते हैं. इससे सिक्योरिटी चेक में आसानी होगी. ये कैमरे संदिग्ध लोगों की हरकतें देखकर उसके प्रति चेतावनी जारी कर सकते हैं. इसके आधार पर सुरक्षा एजेंसियां संबंधित व्यक्ति की जांच कर सकती है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए अपनी तैयारी कर सकती है.
इन होटलों पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे. इसमें सभी कमरे अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के लिए बुक किए गए हैं. इसमें अन्य किसी देश के डेलीगेट्स नहीं होंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके सहयोगी होटल ताज में रहेंगे. यहां यूएई और ब्राजील से आने वाले मेहमान भी ठहरेंगे. इसलिए इसमें सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में ठहरेंगे. यहां उनके अलावा जर्मनी से आए मेहमान भी ठहरेंगे. गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में साउथ कोरिया से आए डेलीगेट्स रुकेंगे. होटल इंपीरियल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी ठहरेंगे. क्लैरिजस होटल में फ्रांस के राष्ट्रपति रुकेंगे. इसके अलावा साकेत के शेरेटन, ओबेरॉय होटल और एयरोसिटी स्थित होटलों में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
- Traffic Plan of Delhi During G-20 Conference: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में प्राइवेट वाहनों की नो एंट्री; कनॉट प्लेस, आईटीओ, प्रगति मैदान रहेगा सील
- G-20 Summit: हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैनात होंगे 10 बाइक सवार पुलिसकर्मी, जरूरत पड़ने पर बनेगा ग्नीन कॉरिडोर