नई दिल्ली: राजधानी के प्यारेलाल भवन में आर्ट स्पेक्ट्रा की ओर से सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी की क्यूरेटर अमृता प्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि इस एग्जीबिशन में विभिन्न राज्यों के 21 कलाकारों की चित्रकारी प्रदर्शित की गई है. इसमें दिल्ली के भी आर्टिस्ट शामिल हैं. इनमें सभी कलाकारों ने कैनवस पर अलग और खास विषयों को उकेरा है.
उन्होंने बताया कि आर्ट स्पेक्ट्रा का मुख्य उद्देश्य कला और कलाकार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है. प्रदर्शनी में आने वाले लोगों ने पेटिंग्स को खूब पसंद किया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मशहूर संतूर वादक पंडित अभय रुस्तम सोपोरी और परिधान निर्यात संवर्धन के महासचिव मिथलेश्वर ठाकुर द्वारा किया गया था. प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आईं स्वाति ने बताया कि वह 10 साल से चित्रकारी कर रही हैं. वह मुख्य रूप से वास्तविक चीजों की चित्रकारी करती हैं. इसके अलावा उनको एक्रेलिक रंगों से भी पेंटिंग करना काफी पसंद है.