दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Art Exhibition: खूब पसंद की जा रही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों की चित्रकला - Siri Fort Auditorium New Delhi

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों ने कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 11 जून तक लगी इस प्रदर्शनी में 5 साल से 25 साल तक के आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों की 130 चित्रकलाओं को लगाया गया है.

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कला प्रदर्शनी
सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कला प्रदर्शनी

By

Published : Jun 7, 2023, 8:31 AM IST

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों की चित्रकला

नई दिल्ली: चित्रकला का हुनर किसी वर्ग विशेष में नहीं उभरता, बल्कि ये किसी में भी आ जाता है. देश में ऐसे कई बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण चित्रकला सीखने के लिए स्कूलों की मोटी फीस नहीं दे पाते हैं. इसी कारण चित्रकारी में रूचि रखने वाले ऐसे बच्चे पीछे रह जाते हैं. ऐसे में दिल्ली के सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित अकादमी ऑफ फाइन आर्टस एंड लिटरेचर और नानक साई गैर सरकारी संस्थान ने मिलकर ऐसे 30 बच्चों को चित्रकला के क्षेत्र में उभरने का मौका दिया, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. एक साल के लगातार प्रयासों के बाद इन सभी बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला को प्रदर्शित किया गया हैं.

प्रदर्शनी की क्यूरेटर और नानक साई NGO की संचालिका अमृता कोचर ने बताया कि प्रदर्शनी में लगे सभी चित्र ड्राइवर्स, चपरासी और नर्सेज के बच्चों ने बनाए हैं. इन बच्चों के चित्र कलाकर बनने की रूचि को आर्टिस्ट ओमकार, अर्पणा कौर अकादमी ऑफ फाइन आर्टस एंड लिटरेचर और नानक साई NGO ने मिल कर उभारने की कोशिश की. अर्पणा कौर अकादमी ऑफ फाइन आर्टस एंड लिटरेचर ने बच्चों को आर्ट क्लास के लिए जगह दी. इसके अलावा आर्टिस्ट ओमकार ने बच्चों को चित्रकारी करने का प्रशिक्षण दिया.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों की चित्रकला

प्रदर्शनी का नाम 'एक नई उमंग':अमृता कोचर ने बताया कि लगभग एक साल पहले इन बच्चों ने ड्राइंग सीखनी शुरू की. एक साल के अंदर सभी बच्चों ने इतने सुंदर चित्र बनाए कि सभी ने मिल कर चित्रकला प्रदर्शनी करने का फैसला किया. प्रदर्शनी का नाम 'एक नई उमंग' रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह बच्चों में एक नई उमंग जगाता है, ताकि वो बड़े होकर मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन और अंजलि लीला मेनन जैसे बन सकता है.

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कला प्रदर्शनी

ये भी पढ़ेंः Mango Fair In Delhi: दिल्ली में लगा आमों का मेला, अब गर्मियों में लीजिये बंगाल के आमों का मजा

11 जून तक प्रदर्शनी:11 जून तक लगी इस प्रदर्शनी में 5 साल से 25 साल तक के 30 बच्चों की 130 चित्रकलाओं को लगाया गया है. प्रदर्शनी की क्यूरेटर ने बताया कि प्रदर्शनी को चित्रकला प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक 80 आर्ट सेल हो चुकी हैं और कई के एडवांस आर्डर भी मिले हैं. प्रदर्शनी में लगी आर्ट की कीमत 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है.

ये भी पढ़ेंः Ashadh Vinayak Chaturthi 2023: इस दिन मनाई जाएगी आषाढ़ विनायक चतुर्थी, जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details