नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के ओपन प्लम कोर्ट गैलरी में "लेबीरिंथ ऑफ़ लाइफ" नामक चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें लगी हर पेंटिंग चित्रकार की मेडिटेशन प्रक्रिया है. प्रदर्शनी की क्यूरेटर और आर्टिस्ट पूजा कासादा ने बताया कि वह अपने हर चित्र में आस्था और धर्म को दर्शाने की कोशिश करती हैं. उन्होंने किसी भी आर्ट स्कूल या कॉलेज से चित्रकारी करनी नहीं सीखी है.
जीवन के चक्रव्यूह को तोड़ने की विधि का चित्रकला प्रदर्शन: लेबीरिंथ ऑफ लाइफ का मतलब है जीवन की भूलभुलैया. 3 मई तक लगी इस प्रदर्शनी में जीवन में फंसे चक्रव्यूह को खत्म कर खुशी को तलाशने की विधि का सुंदर चित्रण किया गया है. पूजा ने बताया कि वह एक नेशनल लेवल का हॉकी प्लेयर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने स्कूल में NCC सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहली दफा पूजा ने अपने चित्र प्रदर्शन का आयोजन किया है. इसके पहले वह कई सोसायटी और माल में आयोजित दिवाली मेला में अपने द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित किया था. प्रदर्शनी में लगे चित्रों की कीमत 5000 रुपए से 9000 रुपए तक है. पूजा ने कहा कि अभी तक दर्शकों की ओर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.