दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Art Exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'लेबीरिंथ ऑफ लाइफ' नामक चित्रकला प्रदर्शनी - Photography exhibition Delhi

इंडिया हैबिटेट सेंटर में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें लेबीरिंथ ऑफ लाइफ" नामक चित्रों को कला के रूप में प्रदर्शित किया है.

लेबीरिंथ ऑफ़ लाइफ" नामक चित्रकला प्रदर्शनी
लेबीरिंथ ऑफ़ लाइफ" नामक चित्रकला प्रदर्शनी

By

Published : Apr 30, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के ओपन प्लम कोर्ट गैलरी में "लेबीरिंथ ऑफ़ लाइफ" नामक चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें लगी हर पेंटिंग चित्रकार की मेडिटेशन प्रक्रिया है. प्रदर्शनी की क्यूरेटर और आर्टिस्ट पूजा कासादा ने बताया कि वह अपने हर चित्र में आस्था और धर्म को दर्शाने की कोशिश करती हैं. उन्होंने किसी भी आर्ट स्कूल या कॉलेज से चित्रकारी करनी नहीं सीखी है.

जीवन के चक्रव्यूह को तोड़ने की विधि का चित्रकला प्रदर्शन

जीवन के चक्रव्यूह को तोड़ने की विधि का चित्रकला प्रदर्शन: लेबीरिंथ ऑफ लाइफ का मतलब है जीवन की भूलभुलैया. 3 मई तक लगी इस प्रदर्शनी में जीवन में फंसे चक्रव्यूह को खत्म कर खुशी को तलाशने की विधि का सुंदर चित्रण किया गया है. पूजा ने बताया कि वह एक नेशनल लेवल का हॉकी प्लेयर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने स्कूल में NCC सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहली दफा पूजा ने अपने चित्र प्रदर्शन का आयोजन किया है. इसके पहले वह कई सोसायटी और माल में आयोजित दिवाली मेला में अपने द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित किया था. प्रदर्शनी में लगे चित्रों की कीमत 5000 रुपए से 9000 रुपए तक है. पूजा ने कहा कि अभी तक दर्शकों की ओर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इंडिया हैबिटेट सेंटर में कला प्रदर्शनी का आयोजन

ये भी पढ़ें:Photo Journalist Exibition: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "द बिग पिक्चर 2023'' का आयोजन

त्रिवेणी कला संगम में भी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन: गौरतलब है कि दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में भी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 30 अप्रैल तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में करीब 17 चित्रकारियों का प्रदर्शन किया गया है. सभी चित्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग और थीम को भारतीय संस्कृति के आधार पर दर्शाया गया है. प्रदर्शनी में सुंदर चित्रकारी में रामायण की शकुंतला, चांद-चकोर, स्वाति नक्षत्र की एक बूंद की प्यासी पपीहा, भ्रमकमल और संसार के कई प्रतिबिंबों को दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें:मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details