नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 18 में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में देर रात तक ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजता रहता है. साथ ही यहां हुक्के और शराब का प्रयोग भी होता है. इनके पास से पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम और हुक्का बरामद किया है.
यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 का है. पुलिस ने छापा मारने की कार्रवाई रविवार और सोमवार रात की. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है. वहीं इनके सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया है. इन लोगों ने पार्टी के दौरान इस तरह की हरकत की जा रही थी.
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली कि एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है, जहां लोग शराब के नशे में ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए रेस्टोरेंट्स एलओसी में छापा मारकर रेस्टोरेंट संचालक विकास यादव 23 वर्षीय, 19 वर्षीय उत्तम और 24 वर्षीय आमिर पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने दो फ्लेवर हुक्का, दो चिलम, 6 हुक्का पाइप, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सेक्टर 18 स्थिति एलओसी रेस्टोरेंट से हुई है.