दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: फर्जी GST अधिकारी बनकर 10 किलो सोने की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी GST अधिकारी बनकर ज्वेलर्स से 10 किलो सोने की लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अभी इसके दो साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 4:15 PM IST

मामले की जानकारी देते DCP हरेंद्र कुमार सिंह

नई दिल्ली:दिल्ली के रानी बाग में एक ज्वेलर्स से 10 किलो सोने की लूट का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स को नकली जीएसटी अफसर बनकर लूटा गया. लूटे गए सोने की कीमत 6 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत 14 जुलाई को रानी बाग थाने को दी गई. शिकायतकर्ता ज्वेलर ने बताया कि उन्होंने अपने दो कर्मचारी बलराज सिंह और राजन बाबा को कार से करोल बाग से सोना लेने के लिए भेजा था. दोनों कर्मचारी सोना लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें दो युवक मिले. दोनों ने खुद को जीसीटी अफसर बताया.

उन्होंने खुद अपना आई कार्ड भी दिखाया और कहा कि जो तुम सोना ले जा रहे हो यह अवैध है. इसके बाद कर्मचारियों ने अपने मालिक रविंद्र सिंह से इन दोनों की बात कराई. उन्होंने कहा कि हम सोना लेकर जा रहे हैं. अगले दिन जीएसटी ऑफिस आकर सोना ले जाना. इसके बाद से दोनों फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबादः कस्टमर बनकर मनी एक्सचेंज शॉप में घुसे बदमाश, 5 लाख की लूट को दिया अंजाम

इस संबंध में रानी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पंजाब लुधियाना का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. उसके ऊपर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 8 गोल्ड प्लेट बरामद किया है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस पूरे मामले में ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले एक एंप्लोई भी मिला हुआ है. वह उसे पूरी डायरेक्शन देता रहा. वहीं एक आरोपी फरार है. दोनों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: स्क्रैप फैक्ट्री में 50 लाख की लूट की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 19, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details