नई दिल्ली:दिल्ली के रानी बाग में एक ज्वेलर्स से 10 किलो सोने की लूट का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स को नकली जीएसटी अफसर बनकर लूटा गया. लूटे गए सोने की कीमत 6 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत 14 जुलाई को रानी बाग थाने को दी गई. शिकायतकर्ता ज्वेलर ने बताया कि उन्होंने अपने दो कर्मचारी बलराज सिंह और राजन बाबा को कार से करोल बाग से सोना लेने के लिए भेजा था. दोनों कर्मचारी सोना लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें दो युवक मिले. दोनों ने खुद को जीसीटी अफसर बताया.
उन्होंने खुद अपना आई कार्ड भी दिखाया और कहा कि जो तुम सोना ले जा रहे हो यह अवैध है. इसके बाद कर्मचारियों ने अपने मालिक रविंद्र सिंह से इन दोनों की बात कराई. उन्होंने कहा कि हम सोना लेकर जा रहे हैं. अगले दिन जीएसटी ऑफिस आकर सोना ले जाना. इसके बाद से दोनों फरार हैं.