नई दिल्ली: सावन का पावन महीना चल रहा है. इस दौरान शिवभक्त कांवड़िये गंगाजल भरकर शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के कई थानों की सीमा हरियाणा और यूपी से जुड़ती है. इस इलाके से हजारों शिवभक्त कांवड़ यात्रा के दौरान गुजरते हैं. इस कारण यहां दूसरे राज्यों की सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कांवड़ यात्रा 2019: दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हथियारबंद जवान के साथ खुद अधिकारी कर रहे हैं कैंप - delhi police
सावन के इस महीने में कांवड़ यात्रा जोरों से जारी है. दिल्ली की सीमा से जुडे़ हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंतजामों की समीक्षा लगातार कर रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.
जिला स्तर पर की गई थी मीटिंग
साउथ ईस्ट DCP चिन्मय विश्वाल ने बताया कि कांवड़ शिविर शुरू होने के 15 दिन पहले ही जितने भी कांवड़ शिविर व्यवस्थापक है, उनके साथ जिला स्तर पर मीटिंग करके तमाम सुरक्षा इंतजामों की तैयारी की गई है. जैसे कि सभी कांवड़ शिविरों में CCTV लगाना, प्राइवेट सुरक्षा कर्मी को तैनात करना, साथ ही आने जाने वाले कांवड़ियों का रजिस्टर मेंटेन करने जैसी तमाम सुरक्षा के पहलूओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है.
पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
कांवड़ यात्रा 2019 के लिए साउथ ईस्ट जिले में कुल 24 कांवड़ शिविर बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के द्वारा कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें हर कांवड़ शिविर में CCTV और हथियारबंद पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं और खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंतजामों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.