नई दिल्ली: एनडीएमसी के लगभग 4500 आरएमआर कर्मचारियों और डॉक्टरों की नौकरी पक्की हो गई है. 2019 में अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एनडीएमसी ने इन कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीएम केजरीवाल ने तीन बार पत्र लिखकर प्रस्ताव को पास करने का अनुरोध भी किया था.
केंद्रीय गृह मंत्री ने पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल को दी जानकारी:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कर्मचारियों को नियमित किए जाने की जानकारी दी है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस पहल के बाद करीब 4,500 आरएमआरकर्मी नियमित हो सकेंगे. इसके बाद हजारों लोगों की जिंदगी बदल जाएगी, क्योंकि सरकारों का काम कर्मचारियों और जनता का ख्याल रखना ही होता है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इस फाइल को एनडीएमसी में मंजूरी दी गई थी.