नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से जो छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके सहारे खाली सीटों को भरने की कवायद की जा रही है. दरअसल, डीयू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने खाली सीटों को भरने के लिए एक मौपअप राउंड करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जिन कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थी उन्होंने भी डीयू से सीटें भरने के लिए छात्रों को एक और मौका देने का अनुरोध किया था. इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है.
इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है. इसके बाद छात्रों को कालेज और सीट आवंटन के बाद दाखिला दिया जाएगा. आवेदन करने के बाद छात्रों के सीयूईटी के अंकों और 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर कॉलेज और कोर्स का आवंटन किया जाएगा. अगर छात्रों को सीयूईटी के स्कोर से सीट नहीं मिल पाएगी तो 12वीं के अंकों के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी. इस मौपअप राउंड के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सीयूईटी दिया हो.