दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेना के जवानों ने रिफ्रेशमेंट किट देकर पुलिस के काम को सराहा - दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स

एक तरफ जहां भारतीय सेना ने कोरोना वॉरियर्स का फूल बरसाकर हौसला अफजाई किया, वहीं दिल्ली कैंट थाने में सेना के जवानों ने दिल्ली पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट किट देकर उनके काम की सराहना की. इस दौरान जवानों ने कहा कि देश को कोरोना वॉरियर्स पर गर्व हैं.

Army personnel give refreshment kit to delhi police personnel
सेना के जवानों ने पुलिस को दी रिफ्रेशमेंट किट

By

Published : May 4, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: देश में जहां कोरोना वॉरियर्स के लिए भारतीय सेना के जरिये आसमान से फूल बरसाए गए, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैंट थाने में सेना के जरिये दिल्ली पुलिस कर्मियों की सराहना व हौसला अफजाई करते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट किट देकर उनका स्वागत किया गया.

सेना के जवानों ने पुलिस को दी रिफ्रेशमेंट किट

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह सेना के जवान दिल्ली कैंट थाने के एसएचओ समीर श्रीवास्तव को रिफ्रेशमेंट किट देखकर उनको सम्मानित कर रहे हैं. और इस मुश्किल दौर में उनके जरिये किए जा रहे प्रयासों को लेकर दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


देश को कोरोना वॉरियर्स पर गर्व

सेना के जवानों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिल्ली पुलिस ने जिस तरह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था है, वह काफी प्रशंसनीय है. जो यह दर्शाता है कि दिल्ली पुलिस कोरोना वॉरियर्स की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर है. इसके लिए हमें ही नहीं पूरे देश को कोरोना वॉरियर्स पर गर्व हैं. वहीं एसएचओ समीर श्रीवास्तव ने भी सेना के जवानों का का धन्यवाद दिया, जो देश के दुश्मनों को हर वक्त मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details