दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अर्जुन राम मेघवाल ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीजेपी सासंद हंसराज हंस के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. UCC के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत के लॉ कमीशन ने इसे सार्वजनिक डोमेन में डाल दिया है. 13 जुलाई इसकी लास्ट डेट है, तब तक इंतजार करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 8:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर बीजेपी लोगों के बीच पहुंच रही है. लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रही है. इसी के तहत गुरुवार को दिल्ली के लोधी स्टेट स्थित बीजेपी सांसद हंसराज हंस के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सांसद हंसराज हंस ने पीएम मोदी के 9 साल के विकास कार्यों को बारीकी से समझाया.

पीएम नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता पर दिए गए संबोधन के बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है. मेघवाल से जब UCC को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत के लॉ कमीशन ने इसे सार्वजनिक डोमेन में डाल दिया है. 13 जुलाई आखिरी तारीख है, तब तक इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ओडिशा जन संवाद रैली में शाह ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक हम जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने किस तरह से देश में विकास किया है. मोदी सरकार देश में सबका साथ, सबका विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने से योजनाओं की स्कीम बदली और देश में तेजी से विकास कार्य हुए. प्रधानमंत्री आवास योजना से बड़ी संख्या में गरीब जनता को लाभ पहुंचा है. मोदी सरकार की योजनाएं घर-घर और हर गांव तक पहुंची हैं.

आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. कोरोना काल में भारत ने दुनिया भर में वैक्सीन मुहैया करवाई. आज आतंकवादियों को उन्हीं के घर में घुसकर हमारी सेना जवाब दे रही है. करोड़ों गरीबों को हमने घर बना कर दिए. उज्जवला योजना के तहत लाभ पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बोले सीएम योगी- जैसे प्रदेश में माफिया ठंडे हुए, वैसे आज का मौसम ठंडा हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details