दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए भारत की नींव हैं विद्यार्थी: अर्जुन मुंडा

दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित "रन फॉर डीयू" कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्यातिथि के तौर शामिल हुए. वहीं इस मौके पर ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी शामिल रहे.

a
a

By

Published : Nov 18, 2022, 6:38 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने "रन फॉर डीयू" (run for du) के नाम से एक दौड़ का आयोजन किया. इस अवसर पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि और शिक्षा पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. योगेश सिंह ने की. इस दौरान यूथ आइकॉन, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ मुख्यातिथि ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड से सेंटेनरी रन को झंडी दिखाकर रवाना किया.


इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं भारत के उस कोने की मिट्टी से आता हूँ, जहां से पैदा हुए महेंद्र सिंह धोनी देश में क्रिकेट की शान हैं, और दीपिका तीरंदाजी में दुनिया के फ़लक पर चमक रही हैं. ये सभी उपलब्धियां भारत की हैं. इस सुगंध को हमें दुनिया भर में फैलाना है और यही इस शताब्दी दौड़ का उद्देश्य है. कहा कि विद्यार्थीनए भारत की नींव हैं. उन्होंने आह्वान किया कि आइए हम सब मिलकर ऐसे संकल्प के साथ आगे बढ़ें, जिससे हम 2047 में देश को अपनी नई पीढ़ी को सौंपने में गर्व महसूस करें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. योगेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले जब ये विश्वविद्यालय बना तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 100 वर्ष बाद आज के दिन यहां इतना बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें आप सबकी भागीदारी होगी. उन्होने कहा कि जब कुछ बड़ा काम करने वाले का नाम लिया जाता है तो सबको खुशी होती है. नीरज चोपड़ा उसी का उदाहरण हैं. उन्होने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसा बनने के लिए फिट रहना जरूरी है. इसलिये भारत सरकार ने 2019 में फिट इंडिया मुंवमेंट की शुरुआत की थी.

कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि वे फिट रहें, खुश रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें. अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अब फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत वैल्यू एडड कोर्स भी शुरू कर रहा है. शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वह करिकुलम का भाग भी होगा.

रन फॉर डीयू

वर्तमान भी भारत का है और भविष्य भी भारत का होगा

विशिष्ट अतिथि विवेक ठाकुर ने कहा कि वर्तमान भी भारत का है और भविष्य भी भारत का है. यह परिवर्तन उन्हें डीयू के इस सुंदर स्टेडियम में आकार देखने को मिल रहा है. भारत ने अगली जी-20 बैठक की मेजबानी ली है, ये कोई साधारण बात नहीं है. उन्होने कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर दिल्ली विश्वविद्यालय ने अति उत्तम प्रदर्शन न किया हो. इस देश को दिशा देने वाले एक से एक लोग इस विश्वविद्यालय के उत्पाद रहे हैं. उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पुराने इतिहास को पुन: स्थापित करने में आप ही आगे के पथ प्रदर्शक हैं. आज की दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं के हाथों में ही इसकी डोर है. उन्होने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आइए साथ मिलकर आगे बढ़ें और भारत को अपने पुराने वैभव और गौरव पर स्थापित करें.

ये भी पढ़ें:गुजरात पवेलियन का सबसे बड़ा आकर्षण है सरदार वल्लभ भाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

क्या बोले नीरज चोपड़ा

यूथ आइकॉन ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय से बहुत से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी और दूसरी हस्तियां निकली हैं. उन्होने विद्यार्थियों को रन फॉर डीयू के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसे एक दिन के लिए ही न लें, बल्कि अपने जीवन में जोड़ लें. उन्होंने पीछे दो साल की कोविड महामारी के दौरान की परिस्थितियों के संदर्भ में कहा कि उन दो सालों ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. उस दौरान हमें पता चला कि फिट रहना कितना जरूरी है. उन्होने आह्वान किया कि सभी लोग इसको नियमित रखें और अपनी ज़िंदगी का उद्देश्य हासिल करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details