नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 218 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.
हवा की गति से पड़ा फर्क
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में ठंड के दौरान कई जगह अलाव जल रहे थे जिससे निकलने वाले धुंए के कारण भी प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी.अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
डीटीयू- 234
आईटीओ- 239
जहांगीरपुरी- 268