नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह भी एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि अभी भी ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं. हालांकि कई इलाकों का एक्यूआई 400 के नीचे भी दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण की यही स्थिति है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 436 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 404, गाजियाबाद में 374, ग्रेटर नोएडा में 313 और हिसार में एक्यूआई 350 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें, तो यहां सिर्फ पांच इलाकों में एक्यूआई 400 से कम दर्ज किया गया, जिसमें लोधी रोड (397), मथुरा मार्ग (351), पूसा (398), विवेक विहार (394) और दिलशाद गार्डन (334) शामिल है.
वहीं अलीपुर में 411, शादीपुर में 410, एनएसआईटी द्वारका में 457 , डीटीयू दिल्ली में 419, आरटीओ में 436, सिरी फोर्ट में 448, मंदिर मार्ग में 437, आरके पुरम में 464, पंजाबी बाग में 484, आया नगर में 431, डीयू नॉर्थ कैंपस में 436, आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में 467, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 430, नेहरू नगर में 470, द्वारका सेक्टर 8 में 491 और पटपड़गंज में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया.