दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक्यूआई में हुआ थोड़ा सुधार, फिर भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बरकरार - delhi aqi today

Delhi AQI Today: दिल्ली में शुक्रवार को एक्यूआई में सुधार दर्ज किया गया. हालांकि अब भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही बना हुआ है. आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में आज प्रदूषण की क्या स्थिति है.

air quality index
air quality index

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2023, 8:59 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली है. शुक्रवार सुबह 07:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 305 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को एक्यूआई 360 दर्ज किया गया था. हालांकि अब भी यह 'बेहद खराब' श्रेणी में ही बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह फरीदाबाद में 283, गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 260, ग्रेटर नोएडा में 271, हिसार में 166 और हापुड़ में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो यहां अलीपुर में 320, शादीपुर में 341, एनएसआईटी द्वारका में 346, मंदिर मार्ग में 309, पंजाबी बाग में 334, डीयू नॉर्थ कैंपस में 307, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 301, नेहरू नगर में 368, द्वारका सेक्टर 8 में 319, पटपड़गंज में 320, अशोक विहार में 319, सोनिया विहार में 326, जहांगीरपुरी में 347, रोहिणी में 322, विवेक विहार में 333, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 302, नरेला में 305, वजीरपुर में 368, बवाना में 360, पूसा में 314, मुंडका में 349 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 323 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में गुरुवार रहा सीजन का सबसे 'सर्द' दिन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

वहीं डीटीयू में 278, सिरी फोर्ट में 217, आया नगर में 224, लोधी रोड में 250, मथुरा मार्ग में 287, पूसा में 268, आईजीआई एयरपोर्ट में 279, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 281, नजफगढ़ में 263, ओखला फेज टू में 300, श्री अरविंदो मार्ग में 264, आनंद विहार में 299, इहबास दिलशाद गार्डन में 226 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से, संसद में हुई घटना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details