नई दिल्ली:राजधानी में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली है. शुक्रवार सुबह 07:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 305 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को एक्यूआई 360 दर्ज किया गया था. हालांकि अब भी यह 'बेहद खराब' श्रेणी में ही बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह फरीदाबाद में 283, गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 260, ग्रेटर नोएडा में 271, हिसार में 166 और हापुड़ में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया.
वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो यहां अलीपुर में 320, शादीपुर में 341, एनएसआईटी द्वारका में 346, मंदिर मार्ग में 309, पंजाबी बाग में 334, डीयू नॉर्थ कैंपस में 307, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 301, नेहरू नगर में 368, द्वारका सेक्टर 8 में 319, पटपड़गंज में 320, अशोक विहार में 319, सोनिया विहार में 326, जहांगीरपुरी में 347, रोहिणी में 322, विवेक विहार में 333, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 302, नरेला में 305, वजीरपुर में 368, बवाना में 360, पूसा में 314, मुंडका में 349 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 323 दर्ज किया गया.