नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:05 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 388 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 319, गुरुग्राम में 319, गाजियाबाद में 327, ग्रेटर नोएडा में 356, हिसार में 226 और हापुड़ में एक्यूआई 339 दर्ज किया गया.
वहीं दिल्ली के 14 इलाकों में आज सुबह का एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. यहां पंजाबी बाग में 417, आरके पुरम में 401, नेहरू नगर में 432, द्वारका सेक्टर 8 में 402, पटपड़गंज में 420, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 403, अशोक विहार में 405, जहांगीरपुरी में 411, रोहिणी में 403, विवेक विहार में 442, ओखला फेज टू में 422, वजीरपुर में 430, मुंडका में 416 और आनंद विहार में एक्यूआई 412 बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर को, पॉल्यूशन के मुद्दे पर हो सकती है तीखी बहस
वहीं दिल्ली के 23 इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई लेवल 400 से कम रहा. यहां अलीपुर में 364, शादीपुर में 326, एनएसआईटी द्वारका में 389, डीटीयू में 313, आईटीओ में 371, सिरी फोर्ट में 392, मंदिर मार्ग में 380, लोधी रोड में 349, आया नगर में 357, डीयू नॉर्थ केंपस में 385, मथुरा मार्ग में 370, आईजीआई एयरपोर्ट में 384, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366, सोनिया विहार में 398, नजफगढ़ में 381, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 396, नरेला में 376, बवाना में 400, पूसा में 384, इहबास दिलशाद गार्डन में 320, बुराड़ी क्रॉसिंग में 381 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 389 दर्ज किया गया, जो की बेहद खराब श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद मिली राहत पड़ रही फीकी, एक्यूआई फिर पहुंचा बेहद खराब श्रेणी में