दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ा सर्दी का सितम, प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में बरकरार - दिल्ली में आज एक्यूआई

AQI and temperature in Delhi: दिल्ली में जहां तापमान में कमी देखी जा रही है, वहीं एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं आज दिल्ली एनसीआर में तापमान व एक्यूआई की स्थिति.

AQI recorded in severe category in Delhi
AQI recorded in severe category in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं प्रदूषण के कारण लोगों को श्वास समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा. आज सुबह साढ़े आठ बजे पालम में तापमान 10.7, डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में 7.6 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस और रिज में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.8, 0.1, 1.8 और 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उधर एनसीआर के शहरों में तापमान फरीदाबाद में अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

दिल्ली में एक्यूआई व तापमान की स्थिति

वहीं केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 335, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 373, ग्रेटर नोएडा में 368, हिसार में 330 और हापुड़ में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 418, शादीपुर में 450, एनएसआईटी द्वारका में 436, आईटीओ में 423, आरके पुरम में 431, पंजाबी बाग में 445, नॉर्थ कैंपस डीयू में 404, जेएलएन स्टेडियम में 406, नेहरू नगर में 451, द्वारका सेक्टर 8 में 424, पटपड़गंज में 426, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, अशोक विहार में 440, सोनिया विहार में 430, जहांगीरपुरी में 470, रोहिणी में एक्यूआई 466 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ Grap-3, जानें क्या हुआ बंद और किसे मिली छूट

इसके अलावा विवेक विहार में 466, नजफगढ़ में 406, नरेला में 453, ओखला फेज 2 में 427, वजीरपुर में 468, बवाना में 464, श्री अरविंदो मार्ग में 422, मुंडका में 464, आनंद विहार में 440, बुराड़ी क्रॉसिंग 420, न्यू मोती बाग में 420 सिरी फोर्ट में 381, मंदिर मार्ग में 395, आया नगर में 346, लोधी रोड में 352, मथुरा मार्ग में 388, आईजीआई एयरपोर्ट में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 392, पूसा में 387 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 352 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

Last Updated : Dec 24, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details