नई दिल्ली: राजधानी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं प्रदूषण के कारण लोगों को श्वास समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा. आज सुबह साढ़े आठ बजे पालम में तापमान 10.7, डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में 7.6 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस और रिज में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.8, 0.1, 1.8 और 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उधर एनसीआर के शहरों में तापमान फरीदाबाद में अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
वहीं केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 335, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 373, ग्रेटर नोएडा में 368, हिसार में 330 और हापुड़ में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 418, शादीपुर में 450, एनएसआईटी द्वारका में 436, आईटीओ में 423, आरके पुरम में 431, पंजाबी बाग में 445, नॉर्थ कैंपस डीयू में 404, जेएलएन स्टेडियम में 406, नेहरू नगर में 451, द्वारका सेक्टर 8 में 424, पटपड़गंज में 426, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, अशोक विहार में 440, सोनिया विहार में 430, जहांगीरपुरी में 470, रोहिणी में एक्यूआई 466 दर्ज किया गया.