नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह जानकारी दी गई. राजधानी में आज एक्यूआई 436 रहा, जो काफी हानिकारक है. वहीं प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदूषण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
ग्रैप-4 हुआ लागू: इससे पहले रविवार को दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू की गई थी. 8 सूत्रीय एक्शन प्लान के अनुसार दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को बैन कर दिया गया है. हालांकि जरूरी सामानों व सेवाओं को प्रदान करने वाले ट्रकों व सीएनजी, एलएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों पर यह नियम लागू नहीं होगा.
दिल्ली बना सबसे प्रदूषित: वहीं अंतरराष्ट्रीय संस्था 'आईक्यू एयर' द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की फेहरिस्त में टॉप पर बरकरार रहा. आईक्यू एयर द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, विश्व के सबसे प्रदूशित शहरों में दिल्ली पहले, लाहौर दूसरे, कोलकाता तीसरे, ढाका (बांगलागदेश) चौथे नंबर पर, शेनयांग (चीन) पांचवें और मुबंई छठे स्थान पर है. इन छह शहरों का एक्यूआई क्रमश: 440, 371, 194, 192 और 182 दर्ज किया गया. दरअसल आईक्यू एसय, एक्यूआई को पीएम 2.5 के आधार पर आईक्यू एयर विश्व के प्रदूषित शहरों की मॉनिटरिंग करता है.