नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले कुछ दिनों से 'बेहद खराब' श्रेणी में ही बना हुआ था. लेकिन शुक्रवार को यह 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह सात बजे औसत एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जिससे अगले कुछ दिन भी राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. प्रदूषण के कारण लोगों में थकावट और सांस की समस्याएं आम होती जा रही हैं.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 6:05 बजे तक दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में एक्यूआई 412, गुरुग्राम में 320, गाजियाबाद में 384 और ग्रेटर नोएडा में 343 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो यहां 18 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. शुक्रवार को अलीपुर में 432, आरके पुरम में 422, पंजाबी बाग में 428, डीयू नॉर्थ कैंपस में 406, नेहरू नगर में 445, पटपड़गंज में 413, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 402, अशोक विहार में 423, सोनिया विहार में 425, जहांगीरपुरी में 440, रोहिणी में 431, विवेक विहार में 438, नरेला में 419, ओखला फेज टू में 409, वजीरपुर में 443, मुंडका में 436, आनंद विहार में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया.