नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी को दिवाली से पहले मौसम की मेहरबानी से थोड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली एनसीआर में ऐसे वक्त में बारिश हुई है जब बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. इसके चलते दिल्ली में कृत्रिम बारिश तक कराए जाने की बात की जा रही थी, जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी की थी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो जहां गुरुवार को एक्यूआई 437 दर्ज किया गया था, वहीं बारिश के बाद शुक्रवार शाम को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 213 दर्ज किया गया. बताया गया कि शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इससे प्रदूषण से राहत बरकरार रहने की भी उम्मीद है. बारिश से दिल्ली ही नहीं बल्कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम व अन्य शहरों में भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
कल से बढ़ सकता है प्रदूषण:पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बारिश के कारण ही यह राहत मिली है. हालांकि छोटी दिवाली और दीपावली के अवसर आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ सकता है. ग्रैप 4 के लागू होने के बाद, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अधिकारी अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.