नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके बाद शुक्रवार को एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में AQI दर्ज किया गया है, जो कि पहले से थोड़ा कम है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 393 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 318, गाजियाबाद में 374, ग्रेटर नोएडा में 386 और फरीदाबाद में 398 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि, दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार की कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच मौसम ने अचानक करवट ली। गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सुबह के समय एक बार फिर तेज बारिश हुई। इससे एक्यूआई में बड़े पैमाने पर सुधार देखा जा रहा है। तापमान की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 58 से 88 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी होगी और अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 11 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि 11 नवंबर को हल्का कोहरा देखा जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश के बाद प्रदूषण में लगातार कमी देखी जा रही है।