दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI in Delhi NCR: बारिश ने दिखाया प्रदूषण पर 'असर', कई इलाकों में AQI में देखी गई कमी

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार रात बारिश हुई। बीते कई दिनों से प्रदूषण ने करह बरपाया था, लेकिन अब हल्की बूंदाबादी के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। AQI in Delhi NCR, Rain in Delhi NCR

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके बाद शुक्रवार को एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में AQI दर्ज किया गया है, जो कि पहले से थोड़ा कम है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 393 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 318, गाजियाबाद में 374, ग्रेटर नोएडा में 386 और फरीदाबाद में 398 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार की कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच मौसम ने अचानक करवट ली। गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सुबह के समय एक बार फिर तेज बारिश हुई। इससे एक्यूआई में बड़े पैमाने पर सुधार देखा जा रहा है। तापमान की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 58 से 88 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी होगी और अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 11 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि 11 नवंबर को हल्का कोहरा देखा जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश के बाद प्रदूषण में लगातार कमी देखी जा रही है।

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 369, पूसा का 382, श्री अरविंदो मार्ग का 358, नरेला का 397, नजफगढ़ का 359, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज का 370, द्वारका सेक्टर 8 का 378, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 388, आईजीआई एयरपोर्ट का 347, मथुरा मार्ग का 356, डीयू नॉर्थ कैंपस का 315, लोधी रोड का 360, आया नगर का 327, दिलशाद गार्डन का 356 और बुराड़ी क्रॉसिंग का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-Rain in Delhi NCR: दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद

वहीं न्यू मोती बाग का 405, बवाना का 416, वजीरपुर का 414 ,ओखला फेस 2 का 402, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 430, विवेक विहार का 412, जहांगीरपुरी का 411, रोहिणी का 411, सोनिया विहार का 430, अशोक विहार का 425, पटपड़गंज का 416, नेहरू नगर का 416, पंजाबी बाग का 404, आरके पुरम का 411, मंदिर मार्ग का 406, सिरी फोर्ट रोड का 405, आईटीओ का 414, शादीपुर का 444 और अलीपुर का एक्यूआई 413 दर्ज किया गया जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: सड़कों पर उतरे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री, दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी वाहनों को किया चेक

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details