नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303, यानि बहुत खराब श्रेणी में रहा. दिल्ली विश्वविद्यालय और पूसा इलाके में एक्यूआई क्रमश: 335 और 246 रहा. वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इलाके में 313 और मथुरा रोड इलाके में एक्यूआई 173 रहा. वहीं नोएडा में भी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी (308) में रहा.
सुधार होने की उम्मीद:भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू होने के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन यह 26 अक्टूबर तक 'बेहद खराब' श्रेणी में ही रहेगा. लेकिन इसके बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होने लगेगा. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली का कुल एक्यूआई बहुत खराब (306) श्रेणी में रहा था. दरअसल 0-100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है. वहीं 100-200 के बीच एक्यूआई 'मध्यम' माना जाता है. इसके अलावा 200-300 के बीच एक्यूआई को 'खराब' माना जाता है. इसके अलावा 300-400 के बीच एक्यूआई को ' बेहद खराब' माना जाता है.