दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक्यूआई लेवल फिर पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानिए अपने इलाके का हाल - delhi air pollution

AQI level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई का स्तर एक बार फिर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.

AQI level in Delhi again reaches severe
AQI level in Delhi again reaches severe

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 7:59 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अत्यंत 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 402, जबकि फरीदाबाद में 382 गुरुग्राम में 310, गाजियाबाद में 311, ग्रेटर नोएडा में 364 और हिसार में 317 दर्ज किया गया है.

वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 413, आईटीओ में 434, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 440, डीयू नॉर्थ कैंपस में 425, नेहरू नगर में 435, द्वारका सेक्टर 8 में 401, पटपड़गंज में 424, अशोक विहार में 456, सोनिया विहार में 449, जहांगीरपुरी में 436, रोहिणी में 432, विवेक विहार में 437, ओखला फेज 2 में 414, वजीरपुर में 458, बवाना में 450, मुंडका में 445, आनंद विहार में 406, बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 409 रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश से बढ़ सकती है ठंड, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान

इसके अलावा एनएसआईटी द्वारका 396, डीटीयू दिल्ली में 399, सिरी फोर्ट में 384, मंदिर मार्ग में 391, आया नगर में 366, लोधी रोड में 345, मथुरा मार्ग में 370, पूसा दिल्ली में 360, आईजीआई एयरपोर्ट में 376, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 377, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 393, नजफगढ़ में 389, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 389, नरेला में 388, अरविंदो मार्ग में 379, न्यू मोती बाग में एक्यूआई 390 दर्ज किया गया. वहीं दिलशाद गार्डन में एक्यूआई का स्तर 245 रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 400 से कम था. हालांकि कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली एनसीआर में बारिश होती है तो प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें-राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करने के लिए AAP ने लॉन्च किया 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details