नई दिल्ली : मौसम में तेजी से आए बदलाव का असर दिल्ली की फिजाओं में देखने को मिल रहा है. बारिश के सीजन में दमकने वाला दिल्ली का आसमान और ताजगी का अहसास कराने वाली हवाएं अब गर्दो-गुबार से लबरेज होने लगी हैं. हर दिशा में धुंध और गर्द का बहाव नजर आ रहा है. बारिश बीतने के बाद और दिवाली से पहले दिल्ली की हवाओं में जहरीले कणों का बसेरा हो गया है. यानी हवा में घुले 2.5 माइक्रोमीटर साइज के कणों का घनत्वन बढ़कर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। 2.5 माइक्रोमीटर के बारीक कण हवा में घुलकर सांस के साथ हमारे फेफड़ों के जरिए खून में मिलकर कई प्रकार के विकार पैदा करते हैं. कई बार ये बारीक घूल कण जानलेवा भी साबित होते हैं. आंखों के साथ ही अलर्जी वाली त्वचा के लिए भी ये बारीक कण खतरनाक है.
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कई इलाकों में हवा का जायजा लिया. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स PM 2.5 का स्तर खराब श्रेणी में यानी हवा की शुद्धता के पैमाने पर 215 दर्द किया गया. हालांकि बुधवार की सुबह तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहतर श्रेणी में बनी हुई थी, लेकिन रात तक यह खराब श्रेणी में पहुंच गई. बीते दिनों हुई बारिश में हवा में घुले बारीक कण पानी में घुल गए थे, जिससे हवा में ताजगी का अहसास हो रहा था, लेकिन हफ्ते भर में ही फिजा जहरीले कणों से भर गई. पूसा में इन जहरीले कणों का स्तर 225, लोधी रोड इलाके में 201, दिल्ली यूनिवर्सिटी के आसपास की फिजाओं में 215, एयरपोर्ट टर्मिनल-3 एरिया में जहरीले कणों का स्तर 228, मथुरा रोड व आसपास के इलाकों में 249, आया नगर में 176 और IIT दिल्ली के ईर्द-गिर्द हवा में जहरीले कणों का स्तर 204 रिकॉर्ड किया गया है.