दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI in Delhi: गंभीर श्रेणी के पास पहुंचा दिल्ली का एक्यूआई, 450 के पार हुआ तो लागू होगा ऑड इवन - delhi latest news

दिल्ली में एक्यूआई एक बार फिर गंभीर श्रेणी की ओर बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि इस बाद 450 से ऊपर एक्यूआई जाने पर ऑड इवन रूप लागू किया जा सकता है. AQI in Delhi to reach in severe category, air quality index

Delhi's AQI reached severe category
Delhi's AQI reached severe category

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 393 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी यानी 400 के करीब है. यदि एक्यूआई 450 से ऊपर गया तो दिल्ली में ऑड-इवन लागू किया जा सकता है.

दिल्ली के 20 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो गुरुवार सुबह दिल्ली के 20 इलाकों में प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 415, एनएसआईटी द्वारका का 402, आईटीओ का 419, मंदिर मार्ग का 401, आरके पुरम का 419, पंजाबी बाग का 430, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 404, नेहरू नगर का 450, द्वारका सेक्टर-8 का 419, पटपड़गंज का 416, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज का 411, सोनिया विहार का 409, जहांगीरपुरी का 411, नरेला का 424, ओखला फेज 2 का 413, वजीरपुर का 434, बवाना का 442, मुंडका का 435, आनंद विहार का 411 और न्यू मोती बाग का एक्यूआई 411 दर्ज किया गया.

दिल्ली एनसीआर में दिन के अनुसार एक्यूआई

ऑड इवन हो सकता है लागू: गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पूर्व में घोषणा कर चुके हैं कि दिल्ली में यदि एक्यूआई 450 से अधिक होता है तो दिल्ली सरकार ऑड इवन योजना के तहत सड़कों पर वाहनों को चलाने पर विचार करेगी. वर्तमान में स्थिति यह है कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. दीपावली के बाद बुधवार रात वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर लोगों ने दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी की. इससे भी भी प्रदूषण में वृद्धि हुई और प्रदूषण गंभीर श्रेणी के पास पहुंच गया है. यदि प्रदूषण इसी तरह बढ़ता रहा तो दिल्ली में ऑड इवन लागू हो जाएगा और आमजन के लिए समस्या बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें-Chhatt puja 2023:दिल्ली में छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- यमुना घाट के किनारे छठ पूजा की अनुमति मिले

एनसीआर में फरीदाबाद सबसे रहा प्रदूषित: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो गुरुवार सुबह दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया. यहां का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया. इसके बाद दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा.

यह भी पढ़ें-त्योहार को लेकर उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों व कोच लगाकर 22.5 लाख सीटों की व्यवस्था की: महाप्रबंधक

Last Updated : Nov 16, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details