नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ जहां तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदूषण से अगले छह दिनों तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 276, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 266 और हिसार में 190 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के 27 इलाकों में एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में और नौ इलाकों में 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. यहां अलीपुर में एक्यूआई 328, शादीपुर में 336, एनएसआईटी द्वारका में 331, आईटीओ में 324, सिरी फोर्ट में 310, मंदिर मार्ग में 308, आरके पुरम में 345, पंजाबी बाग में 344, डीयू नॉर्थ कैंपस में 301, नेहरू नगर में 358, द्वारका सेक्टर 8 में 332, पटपड़गंज में 326 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 311 दर्ज किया गया.