नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. इस वक्त पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू करने की स्थिति बन रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीपी) के आंकड़े देखें तो शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 413 दर्ज किया गया था जो रविवार सुबह बढ़कर 457 पहुंच गया. वहीं दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 450 से ऊपर ही दर्ज किया गया.
सर्वाधिक प्रदूषित ग्रेटर नोएडा: वहीं दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज किया गया. यहां का एक्यूआई 474 रहा. हालांकि यह शनिवार के मुकाबले कम रहा. इसके अलावा फरीदाबाद का 461, गुरुग्राम का 437, नोएडा का 434 और गाजियाबाद का एक्यूआई 406 दर्ज किया गया.