नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आई है. जहां एक तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 का आंकड़ा पार कर रहा था, वहीं अब यह 300 से नीचे आ गया है. प्रदूषण में कमी के चलते ग्रैप-3 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया है. हालांकि ग्रैप के पहले और दूसरे चरण की पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. उधर एनसीआर में फरीदाबाद में एक्यूआई 255, गुरुग्राम में 186, गाजियाबाद में 216, ग्रेटर नोएडा में 254 और हिसार में 121 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के ऊपर ही बना हुआ है. यहां आईटीओ में 385, पटपड़गंज में 321, विवेक विहार 370, बवाना में 311, आनंद विहार में एक्यूआई 320 दर्ज किया गया है.
वहीं जिन इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे आ गया है, उसमें न्यू मोती बाग (284), बुराड़ी क्रॉसिंग (271), मुंडका (274), अरबिंदो मार्ग (213), वजीरपुर (285), ओखला फेज दो (274), नरेला (269), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (290), नजफगढ़ (218), रोहिणी (278), जहांगीरपुरी (283), सोनिया विहार (264), अशोक विहार (291), डॉ. करणी सिंह (270), नेहरू नगर (297), द्वारका सेक्टर 8 (264), आईजीआई एयरपोर्ट (271), डीयू नॉर्थ कैंपस (228), मथुरा मार्ग (238), पंजाबी बाग (286), आरके पुरम (253), मंदिर मार्ग (225), सिरी फोर्ट (251), एनएसआईटी द्वारका (227), शादीपुर (218), अलीपुर (264) शामिल रहा.