नई दिल्ली:दिल्ली समेत पूरा एनसीआर में प्रदूषण की चपेट में है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से ग्रडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके बावजूद भी प्रदूषण नहीं थम रहा है. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया था. पहली बार दिल्ली का एक्यूआई इतना अधिक दर्ज किया गया है.
दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण से गैस का चेंबर बन चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो शुक्रवार सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 450 से अधिक दर्ज किया गया. यानी इन इलाकों में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में लोग बेहद जरूरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें. गौरतलब है कि एक्यूआई 451 से अधिक होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू करने का प्रावधान है.
इन कारणों से बढ़ रहा है प्रदूषण:दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि तापमान में गिरावट, हवा की गति कम होना, वाहनों का दबाव, खराब सड़कों के कारण जाम लगना, धूल उड़ना, कूड़ा जलाना, विभिन्न राज्यों में जल रही पराली समेत अन्य कारणों से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है.