नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में इन दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण लगातार 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 333 दर्ज किया गया. आज दिल्ली में हवा की रफ्तार थोड़ी तेज रहने की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण कम हो सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली के 26 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 से नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली के अलीपुर में 343, शादीपुर में 329, एनएसआईटी द्वारका में 331, आईटीओ में 355, सिरी फोर्ट में 334, पंजाबी बाग में 361, आईजीआई एयरपोर्ट में 335, जेएलएन स्टेडियम में 341, नेहरू नगर में 392, द्वारका सेक्टर 8 में 380, पटपड़गंज में 344, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 325, अशोक विहार में 350, सोनिया विहार में 347, जहांगीरपुरी में 367 और रोहिणी में एक्यूआई 366 दर्ज किया गया.