दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद मिली राहत पड़ रही फीकी, एक्यूआई फिर पहुंचा बेहद खराब श्रेणी में - दिल्ली की ताजा खबरें

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बारिश के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब वह फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को एक्यूआई एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

AQI in Delhi again recorded in very poor category
AQI in Delhi again recorded in very poor category

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:53 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लोगों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ ठंड लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है. बारिश के बाद प्रदूषण में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) एक बार फिर बढ़ गया. गुरुवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 350, गुरुग्राम में 298, गाजियाबाद में 293, ग्रेटर नोएडा में 310, हिसार में 251 और हापुड़ में एक्यूआई 240 दर्ज किया गया.

दिल्ली के इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 418, वजीरपुर में 413 और मुंडका में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. उधर अलीपुर में 355, शादीपुर में 330, एनएसआईटी द्वारका में 378, आईटीओ में 358, सिरी फोर्ट में 362, मंदिर मार्ग में 352, आर के पुरम में 392, आया नगर में 339, लोधी रोड में 319, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, मथुरा मार्ग में 340, पूसा में 328, आईजीआई एयरपोर्ट में 354 नेहरू नगर में 398, द्वारका सेक्टर 8 में 399, पटपड़गंज में 386, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 356 और अशोक विहार में एक्यूआई 391 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

वहीं जहांगीरपुरी में 392, रोहिणी में 388, विवेक विहार में 395, नजफगढ़ में 348, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 358, नरेला में 351, ओखला फेस 2 में 380, बवाना में 397, अरविंदो मार्ग में 339, आनंद विहार में 377, बुराड़ी क्रॉसिंग में 365 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 365 दर्ज किया गया. इसके अलावा इहबास दिलशाद गार्डन में 273, जेएलएन स्टेडियम में 215 और डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 297 रहा. आंकड़ों को देखें तो दिल्ली के प्रदूषण में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर को, पॉल्यूशन के मुद्दे पर हो सकती है तीखी बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details