नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई कम होने के बाद बुधवार को एक बार फिर बढ़ा हुआ नजर आया. बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 395 दर्ज किया गया था. दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं. अब लोगों को तेज हवा चलने या बारिश से ही राहत मिलने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें, तो छह नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया था, लेकिन हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट आई. वहीं सात नवंबर की शाम को सीपीसीबी द्वारा जारी किए डेटा में दिल्ली का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया. हालांकि हवा की गति कम होने से एक बार फिर प्रदूषण में वृद्धि देखी जा रही है.
24 इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक: बुधवार सुबह दिल्ली के अंदर 24 इलाके ऐसे रहे, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया. इसमें शादीपुर का एक्यूआई 409, एनएसआईटी द्वारका 402, डीटीयू का 415, आईटीओ का 415, मंदिर मार्ग का 414, आरके पुरम का 434, पंजाबी बाग का 407, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस का 419, मथुरा रोड का एक्यूआई 413 रहा.