नई दिल्ली: राजधानी एक बार फिर से गैस चैंबर में तब्दील होती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में एक तरफ लोग ठंड की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 377 पहुंच गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, प्रदूषण से अभी राहत मिलने की खास संभावना नहीं है.
एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में 299, गुरुग्राम में 269, गाजियाबाद में 295, ग्रेटर नोएडा में 304, हिसार में 241 और हापुड़ में एक्यूआई 271 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. यहां अलीपुर में 401, नेहरू नगर में 427, अशोक विहार में 412, जहांगीरपुरी में 419, रोहिणी में 405, विवेक विहार में 419, नरेला में 408, ओखला फेज टू में 402, वजीरपुर में 430, बवाना में 408, मुंडका में 407 और आनंद विहार में एक्यूआई 415 रहा.