नई दिल्ली: पूरे दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद से वायु की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रदूषण का कारण अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 380, गुरुग्राम में 300, गाजियाबाद में 341, ग्रेटर नोएडा में 324 और हिसार में 305 एक्यूआई दर्ज किया गया.
वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो यहां 14 इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर में 404, पंजाबी बाग में 440, नेहरू नगर में 423, सोनिया विहार में 429, जहांगीरपुरी में 450, अशोक विहार में 432, रोहिणी में 423, विवेक विहार में 438, वजीरपुर में 455, बवाना में 429, मुंडका में 441, आनंद विहार में 431 और बुराड़ी क्रॉसिंग एक्यूआई 407 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह
वहीं, इनमें अरविंदो मार्ग में 338, पूसा में 380, शादीपुर में 395, एनएसआईटी द्वारका में 391, डीटीयू दिल्ली में 305, आईटीओ में 381, सिरी फोर्ट रोड में 358, मंदिर मार्ग में 398, आर के पुरम में 393, आया नगर में 320, लोधी रोड में 302, नॉर्थ कैंपस डीयू में 393, मथुरा मार्ग 332, आईजीआई एयरपोर्ट में 362, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 385, डॉ. करणी सिंह शूटिंग राज्य में 340, नजफगढ़ में 357, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, नरेला में 365, ओखला फेज 2 में 388, पूसा में 380 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. हालांकि ये कमी बहुत ज्यादा नहीं है.
यह भी पढ़ें-अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मनाया यादव शौर्य दिवस