नई दिल्ली:दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन के बाद अब दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि दिल्ली कैबिनेट द्वारा इसकी मंजूरी मिल गई है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों के लिए स्पेशलाइज़्ड सरकारी विद्यालय की स्थापना करने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्कूल 21वीं सदी के कौशल और ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन को बढ़ावा देंगे.
दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत को मिली मंजूरी
वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्पेशलाइजेशन की ओर बढ़ते इस युग में आने वाली चुनौतियों के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए ही सरकार दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने बताया कि ये स्कूल साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स ( STEM ), प्रदर्शन और दृश्यकला, ह्यूमैनिटीज और 21वीं सदी के कौशल जैसे चार क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभाओं को और विकसित करेंगे. साथ ही कहा कि ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्कूली शिक्षा मॉडल के अंतिम चार वर्षों पर आधारित होगी.