नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की आईटीआई में कोर्स करने का लोगों को मौका दिया जा रहा है. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकार ने 13 आईटीआई संस्थानों में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार की अधिकारिक वेबसाइट www.tte.delhigovt.nic.in पर जाकर दिल्ली सरकार की 13 आईटीआई संस्थानों में सत्र-2023 में अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, कौशल हब पहल योजना (पीएमकेवीवाई 4.0) के अंतर्गत, प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन करने कि अंतिम तिथि 26 मार्च रखी गई है. वहीं, 13 मार्च से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में न्यूनतम 5वीं पास, इच्छुक उम्मीदवारों को अल्पावधि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, कौशल हब पहल योजना (पीएमकेवीवाई 4.0) के अंतर्गत शुरू होने वाले लगभग 200-600 घंटे की अवधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.