नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नए शैक्षणिक सत्र में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आइटेप) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए डीयू के कुलसचिव कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार डीयू के फिलहाल दो कॉलेजों में इसकी शुरुआत की गई है.
दाखिले के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन
आईटेप प्रोग्राम में दाखिले के लिए 20 अक्टूबर तक कॉलेजों की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) देना होगा. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला सूची तैयार होगी. नए सत्र से प्रोग्राम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला कॉलेज और माता सुंदरी महिला कॉलेज में की जा रही है. छात्राओं को आवेदन करने के लिए अपना एनसीईटी का आवेदन नंबर भरना होगा.
अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्लयूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्लयूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये निर्धारित किया गया है. डीयू की ओर से आवंटन दाखिला शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि चार वर्षीय इस प्रोग्राम को आठ सेमेस्टर में बांटा गया है. इसमें क्रेडिट के आधार पर मूल्यांकन होगा. इसको नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार डिजाइन किया गया है. डीयू की ओर से छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे शिक्षा संकाय की वेबसाइट पर जाकर इंफार्मेशन बुलेटिन के जरिये इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकती हैं.