दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू - दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी

दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डिप्सार) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dpsru.edu.in या https.//dpsru.edu.in/admission/ पर जाकर आवेदन करना होगा.

Application process begins for admission in DIPSAR
Application process begins for admission in DIPSAR

By

Published : Jul 11, 2022, 1:35 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डिप्सार) में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dpsru.edu.in या https.//dpsru.edu.in/admission/ पर जाना होगा. फार्मास्यूटिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि हर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने की अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है. यह विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है.

दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बी फार्मा, डी फार्मा, बायोमेडिकल साइंसेज, बी फार्मा 3 थर्ड सेमेस्टर लेटरल एंट्री व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हुई है. इच्छुक छात्र 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इन पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी.

डिप्सार में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

वहीं एम. फार्मा, एमबीए, पीजी डिप्लोमा इन प्लांट टिशु कल्चर आदि पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी. इच्छुक छात्र 22 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. मेरिट सूची 5 सितंबर को जारी की जाएगी. 12 सितंबर से इन पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details