नई दिल्ली:शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा कराने का एक रिकॉर्ड बन सकता है. स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन कर पंजीकरण शुल्क जमा करने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है. जबकि पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है.
छात्रों की संख्या तीन लाख के पार
बता दें कि ऐसा पहली बार है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की संख्या तीन लाख को पार गई है. वहीं अब तक 3,01,456 से अधिक छात्र पंजीकरण शुल्क जमा करा चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन दिल्ली के छात्रों ने किया है. जिनकी संख्या 1 लाख 30 हजार के करीब है. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के रहने वाले छात्र हैं.