दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Indian Army में भर्ती के लिए कराई जाएगी निशुल्क तैयारी, ऐसे करें आवेदन - ADMISSION IN ARMED FORCES SCHOOL

हम आपको दिल्ली के एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दाखिला लेने के बाद आपको फ्री में पढ़ाई के साथ ही साथ भारतीय सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग और लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. आपको ऐसे तैयार किया जाएगा कि आप स्कूल से सीधे भारतीय सेना में जवान के तौर पर खुद को सक्षम समझेंगे. आइए जानते हैं कि यह कौन सा स्कूल है.

Indian Army
Indian Army

By

Published : Jun 15, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सेना में भर्ती के लिए दिल्ली सरकार का शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज स्कूल तैयारी करा रहा है. इस स्कूल में दिल्ली के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस स्कूल को गत वर्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था. सीएम ने कहा था कि हम झरोड़ा कलां में 14 एकड़ जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना चुके हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्कूल की फीस फ्री होगी और लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे. दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र इस स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश ले सकता है. दोनों वर्गों में 100-100 सीटें होंगी. गत वर्ष शुरू हुए इस स्कूल में करीब 1800 छात्रों ने आवेदन किया था.

100 सीट पर आवेदन करने का मौका:शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विशिष्ट उत्कृष्टता विद्यालयों (केवल एसटीईएम, मानविकी और एएफपीएस केवल) की कक्षा 11वीं की उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज स्कूल में 100 सीट हैं. यहां छात्रों को परियोजनाओं, क्षेत्र यात्राओं, इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभवात्मक सीखने का अवसर मिलेगा. यह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण करेगा और साथ ही उन्हें विशेषज्ञता के अपने चुने हुए क्षेत्र में सफलता के लिए स्थापित करेगा.

13 स्कूलों में 755 सीट:शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए उपलब्ध/अस्थायी सीटों की कुल संख्या 755 है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 जून, 2023 से 27 जून, 2023 शाम 5 बजे तक http://www.edudel.nic.in/sose पर उपलब्ध रहेगा.

यह है एडमिशन का क्राइटेरिया:वर्तमान सत्र 2023-24 के दौरान ही कक्षा 11वीं के लिए तीन प्रकार के ASOSES नामत: STEM, मानविकी और AFPS में प्रवेश दिए जाएंगे. माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10) में सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण घोषित विद्यार्थी ही कक्षा 11वीं के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. एसटीईएम और एएफपीएस कक्षा 11 के लिए: छात्र को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा) में 55% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण अनिवार्य. प्रवेश केवल उन छात्रों के लिए खुले हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं.

इन स्थानों में हैं इतनी सीटें-

डॉ. बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के ब्रांच सीट
शालीमार बाग 49
हरीनगर 63
करोल बाग 70
गौतमपुरी 90
रोहिणी सेक्टर-18 90
सेक्टर-6 90
शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल स्कूल 100

इसे भी पढ़ें:सुंदर नगरी में बनेगा डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details