नई दिल्ली:भारतीय सेना में भर्ती के लिए दिल्ली सरकार का शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज स्कूल तैयारी करा रहा है. इस स्कूल में दिल्ली के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस स्कूल को गत वर्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था. सीएम ने कहा था कि हम झरोड़ा कलां में 14 एकड़ जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना चुके हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्कूल की फीस फ्री होगी और लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे. दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र इस स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश ले सकता है. दोनों वर्गों में 100-100 सीटें होंगी. गत वर्ष शुरू हुए इस स्कूल में करीब 1800 छात्रों ने आवेदन किया था.
100 सीट पर आवेदन करने का मौका:शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विशिष्ट उत्कृष्टता विद्यालयों (केवल एसटीईएम, मानविकी और एएफपीएस केवल) की कक्षा 11वीं की उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज स्कूल में 100 सीट हैं. यहां छात्रों को परियोजनाओं, क्षेत्र यात्राओं, इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभवात्मक सीखने का अवसर मिलेगा. यह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण करेगा और साथ ही उन्हें विशेषज्ञता के अपने चुने हुए क्षेत्र में सफलता के लिए स्थापित करेगा.