दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इग्नू के जुलाई सत्र में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि और पूरी प्रक्रिया - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

इग्नू ने जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक स्टूडेंट्स 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर अपना दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं.

्ि्
्ि

By

Published : May 16, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने जुलाई सत्र में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है. इच्छुक छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं. ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ और ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले के लिए वेबसाइट https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर पंजीकरण कर सकते हैं.

कोर्सेज की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. बता दें, इग्नू में 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर और सर्टिफिकेट कोर्स ओडीएल और आनलाइन माध्यम से चलते हैं.

ये भी पढ़ेंः Sanchar Saathi Introduced: अब खोए हुए मोबाइल की निगरानी कर पाएंगे उपयोगकर्ता, केंद्रीय मंत्री ने पेश की सेवा

नए छात्र दाखिले के लिए कैसे करेंगे आवेदनः नए छात्रों को इग्नू के दाखिला पोर्टल पर जाकर पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करते समय छात्रों को दाखिला लेने वाले कोर्स को सेलेक्ट करके अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी. पंजीकरण होने के बाद छात्रों को पंजीकरण संख्या मिल जाएगी.

ईमेल और फोन नंबर जरूरीः इसके बाद छात्र द्वारा पंजीकरण के समय दिए गए ई मेल पर और पंजीकृत फोन नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा. इसमें आगे लॉगिन करने के लिए यूजर नेम भी दिया होगा. छात्र को भविष्य में लागिन करने के लिए अपना पासवर्ड भी याद रखना होगा.

बता दें, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए एक स्नातक कोर्स तैयार किया है. अग्निवीर चाहें तो जुलाई सत्र से इस कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण करके दाखिला ले सकते हैं. यह कोर्स अग्निवीरों को नौकरी पूरी होने के बाद आगे के करियर में मदद करेगा. अपनी चार साल की नौकरी के दौरान ही अग्निवीर तीन साल का स्नातक कोर्स पूरा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः Telangana News: तंत्रिका तंत्र रोग के लिए बायोफोर इंडिया फार्मा की दवा कैनाबीडियोल ओरल सॉल्यूशन को मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details