दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Haj YATRA 2023: हज पर जाने के लिए अब नहीं कर पाएंगे आवेदन, समय सीमा हुई खत्म

हज यात्रा पर जाने के लिए लोग अब आवेदन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख सोमवार को खत्म हो चुकी है. हज जाने के लिए 20 मार्च शाम 5 बजे तक दिल्ली में 4105 आवेदन प्राप्त हुए हैं .

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 6:46 AM IST

नई दिल्ली:हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन करने की समय सीमा खत्म हो गई है, क्योंकि 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. हज पर जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए आवेदन करने की तिथि 10 फरवरी 2023 से आरंभ हुई थी. जिसकी अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मार्च 2023 तक कर दिया गया था.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौशर जहां ने बताया कि दिल्ली में सोमवार शाम 5 बजे तक 4105 आवेदन प्राप्त हुए हैं . जिसमें 70 वर्ष के अधिक आयु आरक्षित श्रेणी अपने एक साथी के साथ के 205 आवेदन और 45 वर्ष से अधिक आयु की बिना महिलाओं के 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ आवेदन ऐसे भी हैं, जो किसी कागजी दस्तावेज की कमी के कारण निलंबित हैं. ऐसे आवेदनकर्ताओं से संपर्क भी किया गया. जिससे वह कागजात की कमी को दूर कर सके, लेकिन वह अपने आवेदन की त्रुटि को दूर नहीं कर पा रहे हैं और ना ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, अगर इन लोगों ने तुरंत दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क नहीं किया तो इनके आवेदन कंप्यूटर द्वारा रद्द हो जाएंगे.

कौसर जहां ने बताया कि लॉटरी द्वारा चयन की तिथि की घोषणा हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश अनुसार की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉटरी द्वारा चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश अनुसार पूरी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली हज कमेटी हज यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. केंद्र सरकार की पहल पर इस बार हज यात्रा में जाने वाले खर्चे में 5 हजार तक की कमी आई है, जिसका सभी स्वागत कर रहें है .

ये भी पढ़ें:Delhi Budget Postpond: दिल्ली सरकार के बजट पर केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल बोले- खुलेआम गुंडागर्दी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details