नई दिल्ली:हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन करने की समय सीमा खत्म हो गई है, क्योंकि 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. हज पर जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए आवेदन करने की तिथि 10 फरवरी 2023 से आरंभ हुई थी. जिसकी अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मार्च 2023 तक कर दिया गया था.
दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौशर जहां ने बताया कि दिल्ली में सोमवार शाम 5 बजे तक 4105 आवेदन प्राप्त हुए हैं . जिसमें 70 वर्ष के अधिक आयु आरक्षित श्रेणी अपने एक साथी के साथ के 205 आवेदन और 45 वर्ष से अधिक आयु की बिना महिलाओं के 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ आवेदन ऐसे भी हैं, जो किसी कागजी दस्तावेज की कमी के कारण निलंबित हैं. ऐसे आवेदनकर्ताओं से संपर्क भी किया गया. जिससे वह कागजात की कमी को दूर कर सके, लेकिन वह अपने आवेदन की त्रुटि को दूर नहीं कर पा रहे हैं और ना ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, अगर इन लोगों ने तुरंत दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क नहीं किया तो इनके आवेदन कंप्यूटर द्वारा रद्द हो जाएंगे.