नई दिल्लीःकृषि उपज विपणन समिति की तरफ से 8 दिसंबर को भारत बंद को समर्थन दिए जाने का ऐलान किया गया है. इसको लेकर एपीएमसी के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर के साथ राजधानी की सभी सब्जी मंडियां कल बंद रहेंगी.
उन्होंने कहा कि सभी सब्जी मंडियों के व्यापारियों और संगठनों की तरफ से भारत बंद को समर्थन दिए जाने का ऐलान किया गया है और यह फैसला लिया गया है कि सब्जी मंडियों में कल व्यापार बंद रहेगा. आदिल अहमद खान ने कहा कि आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने किसानों को समर्थन दिया है और मंडी के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर किसानों के समर्थन के लिए पोस्टर बैनर लगाकर वह इस किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.