नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, रामनवमी पर पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कई राज्यों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली. रामनवमी पर राम भक्तों पर पत्थर बरसाए गए और उन पर हमला किया गया. एक सीएम की नाक के नीचे हिंदूओं पर हमला होता है और वो मूकदर्शक बनी रहती हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता दीदी सो रही हैं और एक वर्ग को संरक्षण दे रही हैं.
इससे पहले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तर दिनाजपुर जिले में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प और दो गुटों में पत्थरबाजी हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग घरों की छत से शोभायात्रा पर पत्थर फेंक रहे हैं, जिसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी उनपर पत्थर फेंके और आसपास के वाहनों और दुकानों में आग भी लगा दी.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में खासतौर पर हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और यह सब कुछ बंगाल की मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है. राम भक्तों पर हमले किए जा रहे हैं और शोभायात्रा के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पत्रकारों पर भी हमले किए जा रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी सिर्फ तमाशा देख रही हैं. राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है.