नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक्टिंग सीखने वाले पूर्व छात्र और दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. 66 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सतीश के अचानक यूं चले जाने से फिल्म जगत के साथ-साथ एनएसडी में शोक की लहर है. एनएसडी के पूर्व छात्र अनुपम खेर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
एनएसडी के निदेशक रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि हमारे सबसे महान पूर्व छात्र और प्रख्यात फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं.वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति और फिल्म और रंगमंच के महान राजदूत थे यह हमारे एनएसडी परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक इतने प्यारे व्यक्ति थे, जिनकी कमी हमेशा खलेगी और भारतीय फिल्म उद्योग में उनके महान योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिवार की ओर से और मेरे व्यक्तिगत ओर से भी उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और उस दिव्य आत्मा को शांति मिले.
एनएसडी के पूर्व छात्रों ने किया याद:एनएसडी के पूर्व छात्र और कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ एक अद्भुत अभिनेता, एक अद्भुत निर्देशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के एक सम्मानित पूर्व छात्र हमें बहुत जल्दी छोड़ गए. सतीश कौशिक के एनएसडी के जमाने से गहरे मित्र और दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने लिखा कि जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त के बारे में लिखूंगा. ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. जिंदगी तुम्हारे बिना अधूरी सी है.एनएसडी के पूर्व छात्रों ने भी सतीश को याद किया और अपने अपने अंदाज में उन्हें नमन किया.
एनएसडी में सतीश कौशिक को मिलेगा ट्रिब्यूट:एनएसडी में पूर्व छात्र सतीश कौशिक के संबंध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एनएसडी के पर्व छात्र भी जुड़ेंगे.इस दौरान उनकी एक्टिंग, उनके निर्देशन को लेकर एक ट्रिब्यूट भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Satish Kaushik Death : सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक का दिल्ली से गहरा नाता, किरोड़ीमल कॉलेज से किया था स्नातक