नई दिल्ली:दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार से एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत की. यह अभियान अगले एक माह तक चलेगा. शुरुआत उन्होंने दिल्ली सचिवालय से की. मंगलवार को 70 विधानसभा के लिए अलग-अलग एंटी मोबाइल स्मॉग गन को हरी झंडी दी. यह सभी एंटी स्मॉग गन सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगे, जिससे प्रदूषण न बढ़े.
साथ ही एंटी ओपन बर्निंग अभियान की भी शुरुआत की गई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दीपावली से पहले बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी, लेकिन आतिशबाजी से दोबारा प्रदूषण बढ़ गया है. हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषण आगे नहीं निकल पा रहा है. साथ ही अन्य कारकों से भी प्रदूषण हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रदूषण के रोकथाम के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution: मंत्री राजकुमार आनंद सिंघु बॉर्डर पहुंच बोले- यूपी-हरियाणा को प्रदूषण की कोई चिंता नहीं
टीमें 24 घंटे करेंगी निगरानी: एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 611 टीमें तैनात की गई हैं. सभी टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी करने के साथ उसे रोकने का भी काम करेंगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि जिन 70 एंटी स्मॉग गन को रवाना किया गया है, वो सभी विभिन्न सड़कों पर 12 घंटे तक वॉटर स्प्रिंकलर करेंगे, जिससे धूल से उड़ने वाले प्रदूषण को काम किया जा सके. इसके अतिरिक्त दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग एंटी स्मॉग गन की व्यवस्था की गई है. दूसरे फेज में 14 नवंबर से 30 नवंबर तक एंटी डस्ट अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान में 591 टीमें लगाई गई हैं. जो अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इससे पहले एंटी डस्ट अभियान के तहत 20 हजार निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया. दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 1161 स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया गया. 2 करोड़ 47 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते NDMC ने पार्किंग शुल्क किया दोगुना, बढ़ा शुल्क 31 जनवरी तक लागू